नयें पासपोर्ट के लिए आवेदन करें| साधारण व् तत्काल केटेगरी में|
आप नयें पासपोर्ट के लिए तभी आवेदन कर सकते हैं जब आपने कभी भी पासपोर्ट हासिल ना किया हो|
1. आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है, जो की वर्तमान पते पर होना चाहिए और जिस पर आप अभी रह रहे हों|
2. दसंवी कक्षा का उतीर्ण प्रमाण पत्र| (अनिवार्य नहीं)
3. बैंक की पासबुक जिस पर फोटो लगी हुई हो|
4. पेन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आई डी (अनिवार्य नहीं)
5. कोई एक बिल ( बिजली का/पानी का/गेस का/टेलीफोन का/मोबाइल पोस्ट पेड बिल जो की वर्तमान पते पर हो)
6. किराया नामा (रेंट अग्रीमेंट) यदि किराए पर रह रहें है तभी|
7. अपनी संपत्ति का कोई एक पात्र (यदि घर पारिवारिक है तभी)
8. पति/पत्नी का आधार कार्ड (विवाहित आवेदन करता के लिए)
हम कैसे सहायता करतें हैं|
1. आपकी जरुरत को जानना व् पूरी तरह समझना|
2. सभी दस्तावेजों की जानकारी देना व् उपलब्ध कराने के लिए जानकारी देना|
3. आपके द्वारा दिए गए दस्तावेजों की सही मूलयांकन करना|
4. आपकी जानकारी को पासपोर्ट कार्यालय में ओन लाइन प्रेषित करना|
5. सही फीस को पासपोर्ट कार्यालय में जमां कर, अपॉइंटमेंट् लेना|
6. शपथ पत्र व् Annexures बनवाना|
7. पासपोर्ट कार्यलय में सभी सही दस्तावेजों के साथ फोटो व् सत्यापन के लिए भेजना|
आवेदन के लिए सहायता कैसे लें|
आप अपने सभी दस्तावेज जो की आपके पास है हमें WHATSAPP No. 9015-698-698 पर या फिर ईमेल के द्वारा भी enquiry@agent365days.com भेज सकते हैं|
सूचना: यह जानना जरूरी है कि हम केवल आपकी सहायता दस्तावेजों के आधार पर पूरी तरेह से पासपोर्ट के नियम अनुसार ही करतें हैं और ऑन लाइन आवेदन के लिए मदद अपने सुविधा शुल्क के साथ करतें हैं| पासपोर्ट मिलना व् न मिलना पासपोर्ट कार्यालय के अधिकार क्षेत्र में हैं,
फीस व् सुविधा शुल्क
सामान्य सेवा : Rs 1500 फीस + Rs 1000 शुल्क = Rs 2500
तत्काल सेवा : Rs 3500 फीस + Rs 1000 शुल्क = Rs 4500
बच्चोँ के लिए : Rs 1000 फीस + Rs 1000 शुल्क = Rs 2000
घर बैठें सुविधा पायें (केवल दिल्ली, गाजियाबाद, नॉएडा व् ग्रेटर नॉएडा में)
यदि आप घर बेठें सुविधा प्राप्त करना चाहतें हैं तो अतिरिक्त सेवा शुल्क जो की Rs २०० से Rs ५०० तक है (दूरी अनुसार) के द्वारा प्राप्त कर सकतें हैं|
हमारा पता:
फ़ोन मिलाएं : 9015-354-354, 9015-698-698
NOIDA OFFICE:
Khanna Tour and Travels
(An ISO 9001-2008 Certified)
(An Ex-Serviceman Enterprises)
Office No. 19, Plot No.8
Golf Link Circle Mart,
Opp North Eye, Sector-75
Noida-201301 (INDIA)
875 total views, 130 views today